पीएम किसान के बाद अब खाते में आएगा मुख्यमंत्री किसान का पैसा, 83 लाख किसानों को आज मिलेगी राशि

पीएम किसान के बाद अब खाते में आएगा मुख्यमंत्री किसान का पैसा, 83 लाख किसानों को आज मिलेगी राशि

मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को वित्तीय मदद पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चला रही है. 2020 से चल रही इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का पैसा बीते सप्ताह किसानों के खाते में आ गया है. अब किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की किस्त का पैसा मिलेगा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज बलराम जयंती के मौके पर राज्य के किसानों के खाते में 1671 करोड़ रुपये जारी करेंगे. फिलहाल यह राशि राज्य के 83 लाख किसानों के बैंक खातों में सीधे आज पहुंच जाएगी.

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में सालाना 6 हजार

मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को वित्तीय मदद पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (Mukhya Mantri Kalyan Yojana) चला रही है. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. यह राशि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली राशि से अलग है. यानी मध्य प्रदेश के किसानों को सालाना 12 हजार रुपये दिए जाते हैं. बीते दिनों ही पीएम किसान सम्मान (PM Kisan Samman Nidhi) राशि वाराणसी से पीएम मोदी ने जारी की है.

मंडला जिले से राशि जारी करेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंडला जिले के आरडी कॉलेज में कृषि देवता भगवान बलराम जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे. यहां से वह मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत करीब 83 लाख किसानों के खातों में 1671 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे. इसमें मंडला जिले के 1.39 लाख से अधिक किसानों को 28.11 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी.

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना आवेदन कैसे करें

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत मार्च 2025 तक 83 लाख से अधिक किसान लाभार्थियों को 17,500 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं. जो इच्छुक किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे अपने क्षेत्र के ग्राम पटवारी कार्यालय से आवेदन पत्र ले सकते हैं. आवेदन पत्र भरकर और खेती संबंधी दस्तावेजों के साथ ग्राम पटवारी के पास जमा करें. किसानों का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी दर्ज की जाएगी.

226 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात मिलेगी

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज मुख्यमंत्री किसान सम्मान राशि के अलावा कई अन्य विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. वह 226.12 करोड़ रूपए की लागत के कुल 24 विकास कार्यों को मूर्त रूप देंगे. इसमें 202.25 करोड़ रूपए के 9 कार्यों का भूमिपूजन एवं 23.87 करोड़ रुपए के 15 कार्यों का लोकार्पण होगा.

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *